दादी माँ की कहानियाँ
बचपन में हमने भी खूब सुनीं ऐसी कहानियां।कभी दादी से तो कभी नानी से.आप भी ज़रूर सुनते होंगे बच्चो! घर पर अगर आपके कोई न हो तो क्यों न आप इस तरह इन कहानियों का मज़ा लें.लीजिये मैं ने आपके लिए लाया है दादी माँ के खजाने से ढेरों कहानियां जो आपको न केवल हंसाएंगी रुलायेंगी बल्कि ढेरों सीख और शिक्षा भी देंगी.जैसे हमें क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए.
Read Users' Comments (6)